भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बांका। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बांका जिले की सभी पांच सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। निर्वाचन कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले दिन संभावित प्रत्याशियों की संख्या कम रहने की संभावना है, जबकि अंतिम दिन अधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...