भागलपुर, जून 10 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता । शंभूगंज में दो अलग-अलग जगहों पर विद्युत के खुले तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह दोनों जगहों पर करीब सात बजे हुई। पहली घटना कामतपुर पंचायत के घोषपुर गांव में हुई। वकील यादव का पुत्र पिक्कू यादव (30) खेती किसानी का काम करते थे। सुबह खेत में पटबन के दौरान बिजली के खुले तार की चपेट में आने से पिंकू अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख बहियार में अन्य लोगों ने सहारा दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घर बालों को दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर लेकर जा रहे थे। जहां रास्ते में ही पिंकू यादव की मौत हो गई। घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सविता देवी एवं माता सुलेखा देवी रो - रोकर अचेतावस्था में है। पिता वकील ...