बांका, दिसम्बर 16 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वारसावाद में मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना के बैनर तले टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेला का मुख्य उद्देश्य शिक्षण कार्य को रूचिकर, प्रभावी एवं व्यावहारिक बनाना है। साथ ही शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से बच्चों की समझ को सुदृढ़ करना है। मेले में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे शिक्षकों ने नवाचारी शिक्षण सामग्री प्रस्तुत किए। जिसमें एनपीएस जमैयाचक बेलसीरा की शिक्षिका ज्योती राय , आरएमएस मंझगाय के राखी कुमारी एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय वारसावाद के रामविलास सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजन कर्ताओं ने शिक्षकों की बेहतरी की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय...