बांका, मई 12 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामकोल गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।एसएचओ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फुटुस यादव पिता कन्हाय यादव के विरुद्ध अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय के अदालत से कुर्की वारंट जारी हुआ था।वह इस मामले में वह वर्ष 2011 से ही फरार चल रहा था।अदालत से जारी वारंट के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा शनिवार की रात रामकोल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया एवं रविवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...