बांका, मई 26 -- बांका/पंजवारा, हिटी। पति की दीर्घायु जीवन के लिए की जाने वाली वट सावित्री व्रत जिला मुख्यालय सहित इसके आस-पास के इलाके में आज सोमवार को मनाई जाएगी। सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करेंगे। वहीं दूसरी ओर पर्व के उपयोग में आने वाले बिन्नी(पंखा)टोकरी,सूप,फल आदि पर्व में लगने वाले सामग्रियों की लोगों ने रविवार को खरीदारी की।वट सावित्री व्रत को लेकर रविवार को बाजार में चहल-पहल काफी तेज रही।पूजन में लगने वाले सामग्रियों की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक लगी रही। इसको लेकर खासकर महिलाएं साड़ी,सौंदर्य प्रसाधन फल एवं पूजन सामग्री की दुकानों में खरीदारी की। पति की लंबी आयु के लिए विवाहिता महिलाएं उपवास कर वट वृक्ष की पूजा करती है।खासकर नवविवाहित महिलाओं के लिए यह पर्व काफी खास माना जाता है।इस अवसर ...