भागलपुर, जून 20 -- बेलहर (बांका)। बेलहर थाना क्षेत्र के लोढ़िया पुल के समीप पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान देवनडीह गांव निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोढ़िया पुल के पास एक युवक अवैध महुआ शराब लेकर जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की, जहां से गौरव कुमार को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद तस्कर को थाने लाया गया, जहां उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि तस्करी के पीछे के नेटवर्क का भी खुलासा किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...