बांका, अक्टूबर 7 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना क्षेत्र के सिद्धौन गांव से पिछले 13 सितंबर को गुम हुए किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि किशोर के गुम होने के मामले में उसके पिता के द्वारा पिछले 13 सितंबर को मामले की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई थी।इसके बाद पुलिस किशोर की बरामदगी को लेकर प्रयासरत थी।सोमवार को किशोर को स कुशल बरामद कर लिया गया है। जिसकी आगे कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...