भागलपुर, अगस्त 11 -- बांका। धोरैया थाना क्षेत्र के जोगडिहा पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी धनश्याम यादव का 16 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार सोमवार सुबह लगभग 10 बजे लबोखर शिव गंगा में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर लबोखर शिव मंदिर के विष्णु पड़ा ने हिम्मत दिखाते हुए गंगा में उतरकर प्रवीण को बाहर निकाला। उस समय उसकी सांसें चल रही थीं। ग्रामीणों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया। वहां के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया। परिजन और ग्रामीण उसे लेकर बांका जा रहे थे, लेकिन रास्ते में तेलिया के पास उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम छा गया है। ब...