बांका, जून 26 -- बौंसी, निज संवाददाता। झूल रहे बिजली के तारों से हादसा की आशंका शीर्षक खबर हिंदुस्तान में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 अंतर्गत लैया टोला एवं दलित टोला में झूलते बिजली की तार बिजली विभाग के द्वारा दुरुस्त किया गया। बिजली विभाग के कर्मियों ने दलित टोला एवं लैया टोला में इन तारों को मजबूती से बांध कर दुरुस्त कर दिया। जानकारी हो ये तारें काफी नीचे लटकी हुई थी जिससे बच्चों और राहगीरों के लिए यह क्षेत्र असुरक्षित हो गया था । विभाग द्वारा इसे ठीक करने के बाद महाराणा के समीप बसे दो टोलों लैंया टोला एवं दलित टोला के 100 से अधिक परिवार के लोगों व वार्ड निवासी मो सलमान अहमद ने विभाग को धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...