भागलपुर, अक्टूबर 4 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहे धान की फसल को इस वर्ष बड़ी राहत मिली है। खेतों में पानी भर जाने से धान की पौध अब तेजी से बढ़ने की संभावना है। किसानों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह अनुकूल रहा तो इस बार पैदावार अच्छी होगी। हालांकि कुछ निचले इलाकों में जलजमाव से समस्या उत्पन्न हुई है, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में किसान संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कृषि विभाग ने भी किसानों को सलाह दी है कि वे समय पर खेतों की देखभाल करें और उर्वरक का संतुलित उपयोग करें। ग्रामीण इलाकों में लोग कह रहे हैं कि यह बारिश उनके लिए भगवान का आशीर्वाद साबित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...