भागलपुर, जून 20 -- बांका। जिले में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में पानी की निकासी की व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब हैं। कच्ची सड़कों पर कीचड़ और फिसलन से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों, खेत-खलिहान जाने वाले किसान और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है। खासकर शंभूगंज, धोरैया, रजौन, चांदन और बौसी प्रखंडों में हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से कच्ची...