बांका, सितम्बर 24 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घट ग‌ई।घटना में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, प्रथम पक्ष के नित्यानंद यादव, पिता बलराम यादव ने रोहित यादव,गुरुदेव यादव,रंजू देवी,बंधना देवी एवं अनंत यादव के विरुद्ध कुदाल,खंती और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया है।मारपीट के दौरान उनकी पत्नी रीता देवी एवं पुत्र राहुल यादव को भी चोटें आईं।वहीं दूसरी ओर,रंजू देवी,पत्नी हेमंत यादव,निवासी लखपुरा ने भी पंजवारा थाना में आवेदन देकर नित्यानंद यादव एवं उनके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका पुत्र गुरुदेव यादव खेत जा रहा था।तभी घात लगाकर दूसरे पक...