बांका, अप्रैल 18 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कैतपुरा गांव में होने वाले लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं भागवत कथा के लिए गुरुवार को बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। इस धार्मिक आयोजन के उपलक्ष में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पापहरणी सरोवर से महिला श्रद्धालुओं ने कलश पात्र में जल लेकर कलश शोभायात्रा में हिस्सा लिया।कलश शोभा यात्रा के दौरान धार्मिक गीतों पर लोग नाचते झूमते तकरीबन 8 किलोमीटर पैदल चलकर कथा स्थल पर पहुंचे। जहां पर विद्वान पंडितों ने मुख्य यजमान को कलश स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। कलश शोभा यात्रा के दौरान मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग कलश शोभायात्रा में शामिल सुंदर झांकी और बड़ी संख्या में लोगों को देखने के लिए उमड पड़े थे ।यज्ञ के शुभारंभ के मौके पर पू...