भागलपुर, अगस्त 6 -- बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में वर्षों पहले लाखों रुपये की लागत से मंगाई गई डेंटल मशीनें डॉक्टर के अभाव में बेकार पड़ी हैं। अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ (डेंटिस्ट) की नियुक्ति न होने के कारण न तो इन आधुनिक मशीनों का उपयोग हो पा रहा है और न ही दांत से जुड़ी बीमारियों का इलाज संभव हो पा रहा है। स्थिति यह है कि दांत में दर्द, कीड़ा लगना, मसूड़ों की सूजन जैसी समस्याओं को लेकर आने वाले मरीजों को निजी क्लीनिक या जिला मुख्यालय की ओर रुख करना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए यह खासा कठिन साबित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...