भागलपुर, अगस्त 30 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता अमरपुर प्रखंड के हाई स्कूल अठमाहा में शनिवार को राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली की जयंती पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कवियों ने राष्ट्रकवि की रचनाओं का पाठ किया और उनकी साहित्यिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि नेपाली जी की कविताएं स्वतंत्रता संग्राम से लेकर समाजिक जागरूकता तक के लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनके जीवन से सीख लेने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...