भागलपुर, नवम्बर 6 -- बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पटवा गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला एवं युवा उपस्थित हुए। बीडीओ ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता का एक वोट भी बहुत कीमती होता है। किसी भी प्रकार के बाहरी दबाव, लालच या प्रभाव में आए बिना प्रत्येक मतदाता को स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि मतदान दिवस पर बूथ तक जाकर जरूर मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी भी साझा की और कहा कि जागरूक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। चौपाल में ग्रामीणों ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के...