बांका, सितम्बर 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के हरिकिशुन भगत कॉलेज परिसर में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, संभावित प्रत्याशी संजय चौहान एवं संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में बूथ जीतो चुनाव जीतो के आधार पर ही सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार बांका की सभी पांच सीटों राजद की जीत तय है। सिर्फ सभी कार्यकर्ता अभी से ही मेहनत शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस प्रत्याशी को टिकट देगी उन्हें जीत की माला पहनाकर विधानसभा भेजा जाएगा। राजद के वरीय नेता संजय चौहान ने कहा कि यह बैठक संगठन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने...