सुपौल, अक्टूबर 4 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर में एक डॉक्टर के परिवार को बंधक बनाकर नगदी समेत 25 लाख की डकैती हुई है। घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड नौ में बुधवार यानी नवरात्रि की नवमी पूजा की रात की है। डकैती की इस घटना को करीब पांच की संख्या में आए हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया है। अपराधियों ने घर में घुसकर डॉक्टर के परिवार को डरा-धमकाकर बंधक बना लिया फिर डकैती की घटना को अंजाम दिया। इधर, पीड़ित के आवेदन पर राघोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी सुभाष कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की देर रात वे परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे। उनके माता-पिता अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुस आए और परिवार को बंधक बना...