बांका, मई 26 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गचिया बसबिट्टा पंचायत के रिफायतपुर गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास भागवत शरण जी महाराज ने पूतना वध का प्रसंग सुनाया। रविवार को कथा व्यास ने कहा कि कंस के इशारे पर पूतना मायावी रूप धारण करके छल से, बाल रूप कृष्ण भगवान को दूध पिलाने के बहाने उनका वध करने हेतु घर-घर घूम रही थी। घूमते घूमते जब वह नंद बाबा के घर पहुंची और दूध पिलाने लगी, तभी भगवान श्री कृष्णा अंतर्यामी वे समझ गए कि यह कोई साधारण महिला नहीं है। यह तो राक्षस पूतना है। जो जहर रूपी दुग्ध पान करने को आई है। जब बाल रूप गोविंद ने उसके स्तन को पकड़ कर दुग्ध पान करने लगे तो पूतना के शरीर में धीरे-धीरे कंपन बढ़ता गया और वह मृत्यु को प्राप्त हो गई। पूरे गोकुलवासी यह दृश्य देखकर अचंभित रह गए। कथा कार्य...