भागलपुर, अगस्त 4 -- बौसी। निज संवाददाता बौसी थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव से लापता 6 वर्षीय बालक का शव गांव के एक कुएं से मिला है। मृतक बालक बाघमारी गांव निवासी मनोज मंडल का इकलौता संतान था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था औरअचानक लापता हो गया था। परिजन उसे काफी खोजबीन करते रहो और इसकी सूचना बौसी थाना को दी थी। सोमवार की सुबह गांव के बच्चे ने कुएं में एक शव देखा। इसका शोरगुल करने पर ग्रामीणों के सहयोग से उसे उक्त बच्चों के सब को बाहर निकाला गया। बच्चे के शव को देखते ही मां सविता देवी दहाड़े मारकर रोने लगी। घटना की जानकारी मिलते बौसी थाना के अनि गोरख प्रसाद एवं सअनि शंभू कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर बच्चेको शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

हिंदी ह...