बांका, मई 12 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफलता का परचम लहराकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले पीयूष कुमार सिंह का उनके पैतृक गांव धोरैया प्रखंड के सादपुर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।रविवार को जब पीयूष अपने माता-पिता पुरुषोत्तम कुमार सिंह और सुनीता देवी के साथ पंजवारा बाजार के संकट मोचन चौक पहुंचे,तो सादपुर से दर्जनों की संख्या में युवा और ग्रामीण उनका स्वागत करने पहुंचे।युवाओं ने फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया।पीयूष ने इस वर्ष यूपीएससी परीक्षा में 409वीं रैंक प्राप्त की है।उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बोकारो से प्राप्त की और फिर राँची स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज से गणित में स्नातक की डिग्री लेने के बाद राँची में यूपीएससी प...