बांका, सितम्बर 9 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार को एक युवक ने अवसाद में आकर गांव के समीप बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुर गांव के घनश्याम राम का बीस वर्षीय पुत्र रईस कुमार अवसाद एवं घरेलू कलह से तंग आकर गांव के समीप बगीचे में पहुंचा तथा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फांसी पर झूलते देख वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पेड़ से नीचे उतारा तथा घटना की जानकारी उसके परिजनों तथा एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने पर उसके पिता तथा अन्य लोग वहां पहुंचे साथ ही कुछ ही देर में एंबुलेंस भी वहां पहुंच गया। एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ सुनील कुमार चौधरी, डॉ दीप्ति सिन्हा एवं डॉ पंकज कुमार ने उसका उपचार शुरू किया। डॉ...