भागलपुर, सितम्बर 13 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता मोहनपुर प्रखंड के चिलमिल पंचायत में राजस्व सेवा महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जमीन संबंधी विवादों का निपटारा, दाखिल-खारिज, लगान वसीली और विभिन्न प्रमाण पत्रों की सुविधा दी गई। प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर कई मामलों का निपटारा किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के शिविर से आम लोगों को काफी सहूलियत होती है। वहीं, अधिकारी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनता को उनके दरवाजे पर सुविधा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...