बांका, अगस्त 20 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय परिसर से मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन यानी ईवीएम वीवीपैट प्रदर्शन रथ को मंगलवार को बीडीओ अरविंद कुमार ने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।इस दौरान मुखिया अभय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मो अनवर आदि मौजूद रहे।बीडीओ ने बताया कि ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन रथ या मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है। ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां दूर हो और मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है। अनेक बार ऐसा पाया गया है कि तकनीकी प्...