बांका, जनवरी 14 -- बौंसी, निज संवाददाता। इस वर्ष मेला का सैरात नहीं होने के कारण बौंसी मेला का आयोजन सरकारी तौर पर किया जा रहा है। मेले में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दुकानदारों को स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यवस्थित रूप से दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि मेला सुचारू और व्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके। मंगलवार देर शाम अंचल अधिकारी कुमार रवि एवं बीपीआरओ श्याम सुंदर कुमार ने अपने कर्मचारियों के साथ मेला परिसर में दुकानों का पंजीकरण किया। दुकानदारों को उनके द्वारा घेरित भूमि के अनुसार स्थान आवंटित किया गया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को उचित दर पर दुकान दी गई है तथा उन्हें व्यवस्थित तरीके से लगाया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दुकानदार मेला नियंत्रण कक्ष में स्थित अंचल कार्यालय से संपर्क कर सकते है...