बांका, मई 12 -- बौंसी, निज संवाददाता। भलजोर चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात उत्पाद विभाग के होमगार्ड के जवान को मिनी ट्रक से धक्के से हुई मौत के मामले में बौसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान योगेंद्र यादव की पत्नी बीना देवी के आवेदन पर बौसी थाना संख्या 155/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति जब ड्यूटी पर तैनात थे इसी बीच एक गिट्टी लदे वाहन ने मिनी ट्रक में धक्का मार दिया जिससे उनके पति की मौत हो गई एक अन्य जवान जख्मी हो गया। मृतक की 35 वर्षीय योगेंद्र यादव पिता धथूरी यादव ग्राम मटिहानी थाना बेलहर का रहने वाला है। उसे एक 4 वर्ष का पुत्र जबकि दो बेटियां हैं। जवान की मौत से उसके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा ...