भागलपुर, जून 28 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता धनकुंड थाना परिसर में शनिवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष ने की और इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु, समाजसेवी व आम लोग मौजूद रहे। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी से सहयोग की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी अफवाह या सामाजिक मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक संदेशों पर ध्यान न दें। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। बैठक में त्योहार के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...