भागलपुर, जुलाई 5 -- बांका । निज संवाददाता आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना से निपटने के लिए बांका एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि जुलूस, ताजिया एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी थानों को अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय लोगों से समन्वय बनाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डीजे, अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन पर रोक सहित ध्वनि सीमाओं का पालन कराने की बात भी कही गई है। एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर साइबर सेल की मदद से त्वरित कार्रव...