भागलपुर, जनवरी 21 -- बांका । संस्था मुक्ति निकेतन के 42वें स्थापना वर्ष के अवसर पर आज दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम संस्था परिसर में स्थित मां बिपत्तारिणी मंदिर में आयोजित होगा, जहां पूजा-अर्चना की जाएगी। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। वर्षों से संस्था शिक्षा, समाज सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में कार्य करती आ रही है। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर संस्था परिसर को सजाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...