बांका, फरवरी 17 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। मिर्जापुर-बांका मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें सड़क किनारे पैदल जा रहे एक युवक को बेकाबू हाइवा ने रौंद डाला। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। करीब 35 वर्षीय मृतक की शिनाख्त नहीं हुआ है। मौके पर 112 नंबर की पुलिस ने उक्त युवक को सीएचसी लाया। जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर थाना प्रभारी मंटू कुमार सहित पुलिस बलों ने हाइवा को दूर तक खदेड़कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सड़क दुघर्टना में मृतक युवक की पहचान के लिए प्रयासरत हैं। रविवार की शाम यह हादसा चर्चा का विषय बना रहा। फिल वक्त युवक की पहचान के लिए शासन व प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...