भागलपुर, फरवरी 17 -- शंभूगंज (बांका), हिटी। शंभूगंज-बांका मुख्य पथ पर मिर्जापुर बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना रविवार की देर शाम हुई, जब एक वाहन ने युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश कर रही है। आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है ताकि युवक की जानकारी मिल सके।स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25-30 साल के आसपास है। पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे नजदीकी थाना से संपर्क करें। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...