भागलपुर, दिसम्बर 15 -- बांका : शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार में आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर बाजार क्षेत्र में उत्सवी माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु महिलाओं द्वारा सिर पर कलश लेकर पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी। आयोजन समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाजार को सजाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान प्रतिदिन कथा वाचन, भजन-कीर्तन एवं धार्मिक प्रवचन होंगे। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और दूर-दराज के क्षेत्रों से भी भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...