भागलपुर, जनवरी 22 -- बांका। जिले में जनवितरण प्रणाली से जुड़े विक्रेताओं को पिछले लगभग छह माह से मार्जिन मनी का भुगतान नहीं होने से गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। स्थिति यह है कि कई विक्रेताओं के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। विक्रेताओं का कहना है कि राशन वितरण का कार्य वे नियमित रूप से कर रहे हैं, लेकिन इसके बदले मिलने वाली मार्जिन राशि समय पर नहीं दी जा रही। इससे बच्चों की पढ़ाई, इलाज और दैनिक जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। कई विक्रेताओं ने कर्ज लेकर दुकान का संचालन किया है। विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से अविलंब बकाया मार्जिन मनी का भुगतान कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...