भागलपुर, सितम्बर 29 -- बांका। बांका क्षेत्र में नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिरों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा है। सोमवार सुबह मां का कपाट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़े। मंदिरों में घंटा-घड़ियाल की गूंज और जय माता दी के नारों से वातावरण भक्तिमय बन गया। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु माता की पूजा-अर्चना और दुर्गा सप्तशती पाठ में शामिल हुए। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। भक्तों ने धूप-दीप और नारियल, पुष्प अर्पित कर मां से सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिरों के बाहर मेले जैसा माहौल देखने को मिला। स्थानीय दुकानों पर भीड़ बढ़ गई। पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष इंतजाम किए। लोगों में नवरात्र की श्रद्धा और उत्साह देखते ही...