भागलपुर, जुलाई 7 -- (बांका)। थाना क्षेत्र के भंडारवण गांव में एक महिला के साथ गोतिया द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। देर रात हुए इस विवाद के बाद पीड़ित महिला ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए फांसी लगा ली। परिजनों की सतर्कता से समय रहते उन्हें बचा लिया गया और आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...