बांका, सितम्बर 9 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर रेफरल अस्पताल में सोमवार से मिशन परिवार विकास मिशन के तहत परिवार नियोजन सेवा का उद्घाटन रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थाई दोनों तरीके की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आती है साथ ही परिवार एवं समाज के स्वास्थ्य एवं समृद्धि में भी वृद्धि होती है। मालूम हो कि यह कार्यक्रम आठ सितंबर से बीस सितंबर तक चलेगा जिसके तहत परिवार नियोजन से संबंधित कई प्रकार की गतिविधियां एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक यशराज, बीसीएम सोनम भारती, फैमिली प्लानिंग वर्कर, आशा कार्यकर्ता एवं आशा फेसल...