भागलपुर, जनवरी 16 -- बांका। महादेवपुर स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला अंकित इलेवन और जिला स्कूल भागलपुर की टीमों के बीच होगा। दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची हैं। अंकित इलेवन ने अपने पिछले मुकाबलों में आक्रामक बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीता है, वहीं जिला स्कूल भागलपुर की टीम ने अनुशासित खेल के दम पर खुद को मजबूत दावेदार साबित किया है। मैच को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों के स्टेडियम पहुंचने की संभावना है। आयोजन समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...