बांका, सितम्बर 24 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता... वैदिक मंत्रोच्चार के साथ क्षेत्र में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो गया है। मंगलवार को मां का दूसरा माता ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध गोडधुवा दुर्गा मंदिर, बाराहाट, बभनगामा, सहरना आदि प्रमुख दूर्गा मंदिरों में की गई। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में पूजा अर्चना में लीन दिखी।इधर नवरात्र के अवसर पर बाराहाट दूर्गा मंदिर में प्रतिदिन महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार की संध्या मंदिर परिसर में भव्य महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में धर्म अनुरागी समाजसेवी बुद्धिजीवी तथा जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बता दें कि पिछले साल से मंदिर ...