भागलपुर, सितम्बर 29 -- बांका। बांका जिले में नवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज महाअष्टमी के मौके पर मां का पट खुलने के साथ ही मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। कटोरिया बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर और वैष्णवी दुर्गा मंदिर सहित कई अन्य प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होगा। सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर पहुंच रहे हैं। महाअष्टमी के अवसर पर जगह-जगह भजन-कीर्तन और दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया है। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नगर परिषद और पंचायत स्तर पर साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था की गई है। मंदिरों के आसपास अस्थायी दुकानों में प्रसाद और सजावटी सामान की बिक्री जोरों पर है। लोगों में धार्मिक उत्साह देखते ही...