भागलपुर, जनवरी 22 -- बांका। मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल गफ्फार ने प्रखंड क्षेत्र के बंशीपुर सहित तीन खेल मैदानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान की स्थिति, समतलीकरण, चारदीवारी और अन्य आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया। पीओ ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि खेल मैदानों का विकास गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए ताकि ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि खेल मैदान ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण साधन हैं। निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी खेल मैदान के शीघ्र विकास की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...