भागलपुर, सितम्बर 15 -- बांका। बाराहाट प्रखंड कार्यालय में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के विदाई एवं नए पदाधिकारी के स्वागत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के कई अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विदाई समारोह में पुराने पदाधिकारी के कार्यकाल को याद किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई। वहीं, नए पदाधिकारी का स्वागत फूल-माला और उपहार देकर किया गया। सभी ने उम्मीद जताई कि नए पदाधिकारी मनरेगा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...