भागलपुर, नवम्बर 17 -- बांका। बांका जिले के भंगपथरा स्थित मध्य विद्यालय में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह स्कूल खुलने पर शिक्षकों ने देखा कि कई कमरों के ताले टूटे हुए हैं और आवश्यक सामान गायब है। चोरी गए सामान में खेल सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और विद्यालय से जुड़े अन्य कीमती सामान शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रधानाध्यापक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय परिसर में सुरक्षा की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...