बांका, मई 12 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राएं अब तक पाठ्यपुस्तकों से वंचित हैं। इस अभाव ने न केवल बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित किया है, बल्कि उनके भविष्य पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा देने का निर्देश तो जारी कर दिया गया है, पर हकीकत यह है कि अधिकांश मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर जैसी बुनियादी सुविधा ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे में शिक्षण कार्य केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। शिक्षकों की मजबूरी है और छात्रों की समझ से परे, यह शिक्षा अब मात्र खानापूर्ति बनती जा रही है। वरीय पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों की जांच भी रस्म अदायगी तक सीमित रह गई है-'ढाक के तीन पात की कहावत जैसे सजीव हो उठी है। बीईओ सुरेश ठाकुर ने दावा क...