भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। रविवार को सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला मुख्यालय स्थित वितरण स्थल पर सुबह से ही मतदान कर्मियों की कतार लगने की संभावना है। ईवीएम वितरण के दौरान जिला प्रशासन ने व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। मशीनें प्राप्त करने के बाद टीमों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इस दौरान मतदान कर्मियों को बूथ पर किए जाने वाले प्रक्रियाओं की अंतिम प्रशिक्षण सलाह भी दी जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर बिजली, सुरक्षा और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की...