बांका, सितम्बर 10 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। जिलेबिया मोड़ थाना क्षेत्र के नवीबांध गांव में मंगलवार को मकान खाली कराने गई मकान मालकिन अवध बिहारी तिवारी की पत्नी तारामणि देवी के साथ किराएदार की के साथ मारपीट हो गई। जिसमें तारामणि तिवारी की हालत बिगड़ गई। तारामणि देवी को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डा राय बहादुर ने बताया की तारामणि देवी पहले से हृदय रोग की मरीज है। इस लिए उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया। दूसरी तरफ अवध बिहारी तिवारी और पत्नी तारामणि तिवारी ने किराएदार के खिलाफ जिलेबीय मोड़ थाने में शिकायत किया है। अवध बिहारी तिवारी ने किराएदार छतीश मंडल पर पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इधर थानाध...