भागलपुर, अप्रैल 27 -- बौसी। निज संवाददाता बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने इको टूरिज्म के विकास के लिए मंदार को चिन्हित किया गया है। शीघ्र ही इसके कार्यान्वयन का काम भी शुरू होगा। एक बार जब ईको टूरिज्म का विकास हो जाएगा तो यहां रोजगार का भी द्वार खुलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदार पर्वत शिखर होने वाले मंदारेश्वर भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण को लेकर जो तकनीकी बाधाएं हैं उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा। साथ ही कहा कि विकाश के कार्य में कोई बाधा विभाग नहीं होने देगा। मंत्री ने कहा कि मंदार में हो होने वाले निर्माण में कार्य को लेकर वह इतने गंभीर हैं कि रोपवे खराब रहने के बावजूद भी अधिकारियों के साथ पैदल ही ऊपर गए। बिहार को देश के ईको टूरिज्म में एक नंबर में लाना है। इसमें मंदार की बड़ी भूम...