भागलपुर, फरवरी 11 -- बांका, एक संवाददाता। सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार डोकानिया ने बिहार सरकार के वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को पत्र लिखकर मंदार पर्वत के मध्य और शिखर पर स्थित कुंडो की सफाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि मंदार पर्वत ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां कई पौराणिक कुंड स्थित हैं। इनमें से कई कुंड समय के साथ गंदे हो चुके हैं और उनकी सफाई आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से सूर्यकुंड, बारादरी कुंड और त्रिशूलधारी कुंड जैसे महत्वपूर्ण जलस्रोतों की सफाई और पुनरुद्धार की मांग उठाई। पत्र में यह भी बताया गया कि वर्ष 2008 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए एस आई I) द्वारा मंदार पर्वत के एक प्राचीन सीता कुंड के अवशेष प्राप्त हुए थे, जो लगभग 56 फीट गहरा था। इस कुएं के संदर्भ में भी उचित देखरेख की जरूर...