बांका, अक्टूबर 31 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार क्षेत्र का देवोत्थान एकादशी का पर्व काफी महत्त्व वाला माना जाता है मंदार पर्वत को देवी देवताओं की वास स्थली भी माना गया है। इसी महत्व को देखते हुए इस दिवस पर मंदार में कई प्रकार के आयोजन होते हैं। मंदार पर्वत की तराई में अवस्थित पवित्र पापहरनी सरोवर के मध्य में बने श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा । इसको लेकर मंदार क्षेत्र के आस्थावान धर्मानुरागीयों द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए धार्मिक न्यास के शंकर सिंह राजीव सिंह राजाराम अग्रवाल आदि ने ने बताया कि भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस आज भव्य तरीके से मनाया जाएगा। आयोजन को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदि...