भागलपुर, फरवरी 22 -- बांका : भूमि विवाद निपटारे को लेकर धोरैया और धनकुंड थाना में जनता दरबार आयोजित बांका। हिन्दुस्तान टीम जिले में भूमि विवादों के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शनिवार को धोरैया एवं धनकुंड थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने आम जनता की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ), थाना प्रभारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने भूमि विवाद से जुड़ी कई शिकायतों पर मौके पर ही निर्णय लिया और संबंधित पक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धोरैया थाना में आयोजित जनता दरबार में करीब 15 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से कई मामलों का समाधान तत्काल किया गया। वहीं, धनकुंड थाना में भी 12 से अधिक मामलों पर सुनवाई...