भागलपुर, जुलाई 5 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को भूमि संबंधी विवादों के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह पहल की गई है ताकि आम जनता को समय पर न्याय मिल सके और भूमि विवादों से उत्पन्न तनाव को कम किया जा सके। जनता दरबार में संबंधित थाना क्षेत्र के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, राजस्व कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दरबार में जमीन के सीमांकन, बंटवारा, जबरन कब्जा, रसीद कटने से संबंधित कई मामलों की सुनवाई की गई। कुछ मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से समाधान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...